जिलाधिकारी ने की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा ताकुला ब्लॉक के बिजोरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण, जिला चिकित्सालय में डिस्ट्रिक्ट आईपीएचएल लैब के निर्माण, उत्तराखंड कृषि उत्पादक विपणन बोर्ड द्वारा लमगड़ा में चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण तथा ब्रिटकुल द्वारा मेडिकल कॉलेज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण कार्य शामिल हैं।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण की गति बढ़ाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। सभी कार्यदायी संस्थाओं ने पीपीटी के माध्यम से अपने-अपने कार्यों की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया।जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और बुनियादी ढांचे का विकास जनता की भलाई के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. पंत सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version