जिलाधिकारी ने की पीएमजीएसवाई एवं पूर्ति विभाग की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं पूर्ति विभाग की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ग्रामीण सड़कों को बेहतर रखने के लिए लगातार अनुरक्षण कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा बॉन्ड अवधि तक सड़कों की मरम्मत के कार्य अनिवार्य रूप से करवाए जाएं। कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए अपने लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाय, विनोद कुमार, अधिशाषी अभियंता ज्ञानेंद्र उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग की समीक्षा की। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में राशन कार्डों एवं यूनिटों में एकरूपता रहे। कहीं भी अपात्रों को खाद्य योजनाओं का लाभ न दिया जाए। जो पात्र लाभार्थी हैं उन्हें हर हाल में निर्धारित राशन की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के पेट्रोल पंपों, अनाज गोदामों तथा गैस गोदामों में मानकों के अनुरूप पर्याप्त सामग्री रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सप्लाई निरीक्षक लगातार क्षेत्रों में राशन, गैस आदि की जांच करते रहें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version