सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले 340 लोगों पर जनपद पुलिस ने की कार्यवाही, बाँटे मास्क और किया जागरूक

अल्मोड़ा। पी0एन0मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश पर थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। दिनाॅक- 06.11.2020 को जनपद में कोविड-19 नियमों का पालन न करने वाले 340 लोगों के विरूद्व धारा. 19 क (1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 57,200 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।
जिनमें बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले 232 व्यक्तियों/सोशल डिस्टैंसिंग का पालन न करने पर 108 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए मास्क भी वितरित किये गये। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मौके पर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार आमजन को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।


Exit mobile version