जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने की धान की फसल की क्रॉप कटिंग

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की देखरेख में धान की फसल की क्रॉप कटिंग (कटाई) का कार्य तहसील अल्मोड़ा के हवालबाग में किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न फसलों का क्रॉप कटिंग का प्रयोग राजस्व विभाग, कृषि संख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इन क्रॉप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों का प्रयोग उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत बीमा दावों का भुगतान किये जाने में होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं भी धान की फसल काटकर किसानों को खेती के प्रति प्रेरित किया। क्राप कटिंग प्रयोग के अन्तर्गत चयनित खेतों में 5X6=30 वर्ग मीटर का प्रयोगात्मक 02 प्लाट बनाए गए। इन प्लाटों में धान के पौधों को काटकर मढाई उपरान्त अनाज प्राप्त किया गया जो क्रमशः प्रथम प्लाट में 9.4 किग्रा एवं द्वितीय प्लाट में 13.800 किग्रा धान तोला गया। इन दोनों प्रयोग डीजीसीईएस एप पर सफलता पूर्वक अपलोड किया गया। यहाँ जिलाधिकारी ने किसानों द्वारा उत्पादित किए जा रही फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, आईसीएआर से डॉ जयप्रकाश आदित्य, तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल, ग्राम प्रधान अमित शाह सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।