जिलाधिकारी अध्यक्षता में हुई जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक

अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। गुरुवार को आयोजित बैठक में मंदिर की व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण एवं श्रृद्धालुओं की सुविधा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में मंदिर पुजारियों के बीमा कराए जाने पर भी चर्चा हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पुजारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा जाए तथा दुर्घटना बीमा हेतु बीमा कंपनियों से वार्ता की जाए। तत्पश्चात उनका दुर्घटना बीमा भी कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर के प्रसाद के लिए यह व्यवस्था बनाई जाए जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जोड़कर महिलाओं द्वारा प्रसाद निर्मित कराया जाए। समूह प्रसाद तैयार करें एवं मंदिर प्रबंधन समिति उसका क्रय करे एवं फिर श्रद्धालुओं को इसका विक्रय किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रसाद में स्थानीय उत्पाद जैसे बाल मिठाई के साथ तिल, चौलाई आदि का प्रयोग हो। ऐसा करने से महिलाओं की आमदनी को बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा एकरूपता भी रहेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए, श्रद्धालुओं या पुजारियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि अच्छी व्यवस्था पर ही पर्यटन आधारित है, अगर मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहेंगी तो पर्यटन भी बढ़ेगा। पर्यटन के बढ़ने से स्थानीय लोगों, व्यापारियों समेत जनपद की अन्य आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। बैठक में उपाध्यक्ष जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, प्रभारी प्रबंधक /तहसीलदार बरखा जलाल, क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी डॉ सीएस चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version