जिला योजना समिति की रिहर्सल बैठक में जिपं सदस्यों का हंगामा

हरिद्वार। जिला पंचायत सदस्यों ने सप्ताह भर के अंदर बजट आवंटित न होने की दशा में 10 अगस्त को जिला योजना समिति (डीपीसी) की बैठक के बहिष्कार की बात कही है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बजट को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की रिहर्सल बैठक में जिला योजना सदस्यों ने नई कार्य योजनाओं को शामिल न किए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया। जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि कोविड-19 अवधि के दौरान जिला योजना वित्त में विकास कार्यों के लिए एक रुपये का भी बजट नहीं आया है। जिससे सडक़, नालियां, हैंडपम्प आदि कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। एक सप्ताह के भीतर बजट जारी न होने पर आगामी 10 अगस्त को होने वाली डीपीसी की बैठक का बहिष्कार की बात कही गई है। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में जिला योजना समिति (डीपीसी) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के सामने ही जिला योजना के सदस्यों ने हंगामा करते हुए कहा कि वर्ष 2020-21 में उनको क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कोई बजट नहीं दिया गया। इस कारण विकास कार्य रुक गए हैं। इब्राहिमपुर मसाई जिला योजना सदस्य विजय पाल सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने हाल ही में 25-25 लाख रुपये तक के प्रस्ताव मंगाए थे। जिस पर उन्होंने अति दुर्गम क्षेत्र के विकास कार्य सडक़ें, नाली, हैंडपंप अधिकारियों के प्रस्ताव बना कर दिए थे। बावजूद उसके कोई कार्य नहीं कराया गया। इससे जनता में उनके प्रति रोष व्याप्त हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल ने कहा कि शासन द्वारा कोविड-19 के दौरान बिना सदस्यों के विचार विमर्श के जीओ जारी कर दिया है कि नई कार्य योजना को कोविड-19 के दौरान शामिल नहीं किया जाएगा। वित्त मद को भी कोविड-19 और रोजगार के कार्य में आवंटित किया जाएगा। सदस्य तोषी सैनी ने कहा कि सरकार बीच का ऐसा रास्ता निकाले, जिससे कोविड-19 जैसी महामारी से भी जंग जीती जा सके और विकास कार्य भी न रुके। जिला पंचायत सदस्य अमन त्यागी ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है और जनता के विकास कार्य भी होने हैं। शासन द्वारा जारी जीओ में पुरानी योजनाओं को ही चालू रखा जाने की बात कही गई है। ऐसे में नए कार्यों को शामिल न किया जाने पर विरोध किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, सीईओ डॉ. आनंद भारद्वाज, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विकेश कुमार यादव, डीईओ ब्रहमपाल सिंह सैनी, जिला पंचायत सदस्य तोशी सैनी, विजयपाल, रोशन लाल, कीरत सिंह, गुरजीत लहरी, मोनिका चौहान, भूप सिंह, नूर हसन, फूल कुमार, प्रीति चौहान, मोहिनी, राव फसाद, मीनाक्षी सहित जनपद के जिला योजना समिति के सदस्य मौजूद थे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version