जिला योजना बजट से होगा गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग का सुधारीकरण

सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक अल्मोड़ा जिला कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिसमें डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि माल रोड में अब जल्द चार नए ई रिक्शों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई समय से क्षतिग्रस्त गैस गोदाम मोटर मार्ग को जिला योजना के बजट से सही किया जाए। बताया कि इस साल जिला योजना में मार्ग को ठीक कराने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ उन्होंने लोनिवि द्वारा बनाई जा रही लिंक रोड में पार्किंग को अगले माह अंत तक पूरा करने, माल रोड के किनारे पीली पटटी लगाने, मकेड़ी स्थित स्वागत बोर्ड को उपयुक्त स्थान में स्थापित करने, शहर में बाईक टैक्सी संचालन के लिए के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। यहां समिति सदस्य आंनद सिंह बगड़वाल ने एलआर शाह रोड को दुरस्थ करने की मांग की। यहां आरटीओ शैलेश तिवारी, सीओ सीटी वीर सिंह, अधिशासी अभियंता विजय कुमार, ईओ श्याम सुन्दर, समिति के सदस्य गिरीश मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *