जिला विकास प्राधिकरण ने छह मकानों को किया सील

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण ने गंगापुर रोड और किच्छा रोड में बगैर नक्शा पास कराये चार निर्माणाधीन मकानों और दो भवनों को सील कर दिया।
गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने विजयलक्ष्मी कालोनी में प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास करा रहे विकास के निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया है। इसके अलावा रामनगर ग्राम भमरौला में अनधिकृत कालोनी में बन रहे भगवती प्रसाद, अवधेश प्रसाद और सुरेश प्रसाद के निर्माणाधीन मकान को सील किया गया। वहीं विजय लक्ष्मी कालोनी में प्रीति भट्ट के मकान में टीम ने मार्किंग की और सील किया। टीम ने कार्रवाई जारी रखते हुए किच्छा रोड पर राधास्वामी सत्संग के सामने रुद्रपुर ग्रीन में एक तीन मंजिला आवासीय भवन को सील किया है। प्राधिकरण के सचिव एनएस नबियाल ने बताया कि जिले में प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना निर्माण करा रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी तहत यह प्राधिकरण की टीम ने यह कार्रवाई की है जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए भवनों को निर्माण नहीं कराया जा सकता है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version