जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के वरिष्ठ कार्मिक अतुल वर्मा के प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति पर अधिवक्ताओं ने दी शुभकामनाएं

अल्मोड़ा। जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के वरिष्ठ कार्मिक अतुल वर्मा के प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष शेखर लखचौरा व समस्त कार्यकारिणी व पदाधिकारीगणों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया व शुभकामनाएं प्रेषित की गई व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई। शुभकामनाएं देने वालों में बार कॉउन्सिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी, शासकीय अधिवक्ता पूरन कैड़ा, पंकज लटवाल, कुंदन भण्डारी, कुन्दन लटवाल, सचिव भुवन पांडे, गोधन बिष्ट, त्रिभुवन पाण्डे, केवल सती, कमलेश कुमार, हरीश लोहनी, हरीश लोहुमी, भूपेश कांडपाल, सुनील कुमार, अमिता चौधरी, डी के जोशी, दीपक जोशी, गोकुल जोशी, मनोज जोशी, जगदीश तिवारी समेत अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version