जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कराया

रुद्रपुर(आरएनएस)।  जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा स्वीकृत कराए गड्ढा कॉलोनी ट्रांजिट कैम्प में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण को प्राधिकरण सचिव व एडीएम पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैम्प की गड्ढा कॉलोनी में बैगुल नदी के किनारे रविन्द्र पुत्र इन्द्रासन कॉलोनी का निर्माण करा रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर जब प्राधिकरण ने जांच कराई तो पता चला कि कॉलोनी निर्माण के लिए नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया है। इसके बाद गुरुवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, नायब तहसीलदार सुरेश बुडलाकोटी, सिंचाई विभाग के एसडीओ विजयपाल सिंह, तहसीलदार दिनेश कुटोला, ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष भारत सिंह के साथ पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कॉलोनी निर्माण करा रहे व्यक्ति से कागजात तलब किए। नक्शा स्वीकृत न पाए जाने पर प्राधिकरण सचिव के निर्देश पर टीम ने पांच जेसीबी की मदद से कॉलोनी की चाहरदीवारी सहित निर्माणाधीन बुनियाद व भवन ध्वस्त करा दिए। पंकज उपाध्याय ने नदी के दूसरी ओर के निवासियों को भी चेतावनी दी कि नदी के मध्य से निर्धारित दूरी तक स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन इन्हें ध्वस्त करेगा।