जिला स्तरीय अंतरविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता और हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

अल्मोड़ा। विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता एवं अंडर-16 हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार से शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में किया गया। विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा वर्ष 2008 से ही लगातार अल्मोड़ा में विभिन्न खेल की प्रतियोगिताओं का आयोजन खिलाडियों की खेल प्रतिभा को निखारने, उत्साहवर्धन के लिए किया जा रहा है। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आराधना शुक्ला, धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी, कुमाऊं संपर्क प्रमुख सुनिल यादव, प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर किया। उद्घाटन मैच शारदा एकेडमी बनाम स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसमें शारदा एकेडमी ने 7-0 से स्टेडियम बी की टीम को हराकर जीत हासिल की। मैच में निर्णायक की भूमिका में राजेंद्र कनवाल, शुभम कांडपाल एवं टेक्निकल टेबल पर अनिता पवार, मेघा अल्मिया, पायल गोस्वामी रहे। इस मौके पर विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, भरत टम्टा, कमलेश कनवाल, मयंक कार्की, विजय भट्ट, कमल सिंह बिष्ट, रोहित भट्ट, अतुल वर्मा, शंकर जोशी, ललित कनवाल, पवन नगरकोटी, यतार्थ साह, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, दीप चंद्र जोशी, संतोष बिष्ट आदि उपस्थित रहे।