जिपं सदस्य प्रत्याशी पर हमले के आरोपियों पर मुकदमा

रुड़की। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर हमला करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी कि शांतिभंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर में पंचायत चुनाव प्रत्याशियों में रंजिश चली आ रही है। मतदान से पहले दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मुरसलीन ने तहरीर देकर बताया कि कार से माधोपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में कार सवारों ने रोककर तमंचे से हमला कर मारपीट की थी। भीड़ होने पर हमलावर हवा में तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि सऊदी के भी एक नंबर से फोन कर धमकाया गया। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तालिब निवासी बलेलपुर, दानिश पुत्र मोहतरम निवासी माधोपुर, तौफीक निवासी सऊदी अरब और सन्नवर उर्फ नन्ना के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।