जिला न्यायालय परिसर में हरेला महोत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में और जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में गुरुवार को हरेला महोत्सव के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत न्यायालय परिसर में फलदार, छायादार, औषधीय और अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर परिवार न्यायालय की न्यायाधीश नीना अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा, सिविल जज (सीडि) रविन्द्र देव मिश्र, सिविल जज (जूडि) उड़ीशा और न्यायिक मजिस्ट्रेट नवल ने भी वृक्षारोपण में सहभागिता की। कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और अधिकार मित्रों ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों के महत्व को लेकर जागरूकता संदेश भी दिया गया। मौके पर सभी ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।