जिला निगरानी समिति ने किया विवेकानंद इंटर कॉलेज का निरीक्षण

बागेश्वर। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गठिन जिला स्तरीय निगरानी समिति ने विवेकानंद इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। विद्यालय में कोरोना की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिक्षकों को सरकार से जारी दिशा निर्देश और गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। समिति की सदस्य व जिला विधिक प्राधिकरण सचिव त्रिचा रावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद भंडारी और एडीएम हेमंत कुमार वर्मा गुरुवार को विवेकानंद इंका मंडलसेरा पहुंचे। विधिक प्राधिकरण सचिव रावत ने सहायक प्रधानाचार्य धीरेंद्र रावत को छात्र-छात्राओं व स्टाफ की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग कराने और सभी बच्चों का नियमित डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहतर ढंग से कराने को कहा। सभी कक्षा-कक्षों को रोजाना सेनेटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और विद्यालयों के सभी तलों में सेनेटाइजर मशीन रखने के निर्देश दिए। ताकि छात्र-छात्राएं कक्षा में प्रवेश करने से पूर्व हाथों को सही से सेनेटाइज कर सकें। उन्होंने सरकार की गाइडलाइन के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, जिला सूचना अधिकारी रती लाल साह आदि मौजूद रहे।