
अल्मोड़ा। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों हेतु चर्म रोग जांच शिविर आयोजित हुआ। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला कारागार, अल्मोड़ा में चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. नमन लोहनी द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों की त्वचा संबंधी स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। शिविर के आयोजन में अधिकार मित्र नीता नेगी कड़ाकोटी एवं डॉ. नमन लोहनी के चिकित्सक सहयोगी संजय कुमार द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर जेल प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों ने बंदियों के स्वास्थ्य संरक्षण एवं जागरूकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।



