झूठे मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने मोर्चा खोला
रुद्रपुर। रुद्रपुर में पत्रकार भरत शाह सहित अन्य लोगों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में क्षेत्र के पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने काले फीते बांधकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में वरिष्ठ पत्रकार सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। जिस पर जिले भर के पत्रकार पुलिस प्रशासन से खफा हैं। रुद्रपुर एसएसपी कैंप कार्यालय में पत्रकारों ने धरना दे रखा है। उधर, सोमवार को दिनेशपुर के नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट संगठन के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार के दिशा-निर्देश पर नगर इकाई अध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में तमाम पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने कहा उत्तराखंड पुलिस लगातार पत्रकारों को टारगेट कर राजनीतिक दवाब में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रही है। इस दौरान उन्होंने पत्रकार शाह पर दर्ज मुकदमे को मुकदमा वापस लेने और दोषी अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग की। यहां डॉ. अभिजीत मंडल, अमित सक्सेना, दुलाल चक्रवर्ती, बृज किशोर, द्विवेन्दु राय, राहुल विश्वास, विशाल सक्सेना, केशव आदि रहे।