झूठी सूचना देने पर 10 हजार का चालान

पिथौरागढ़। नगर में शराब के नशे में पुलिस को झूठी सूचना देना एक व्यक्ति को भारी पड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर हाल निवासी गुप्ता तिराहा राजेन्द्र प्रसाद पुत्र भोला दत्त जोशी ने बीते रोज 112 पर कॉल कर सूचना दी कि वड्डा तिराहे में एक दुकानदार अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को दुकान में ऐसा कुछ नहीं मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता और दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति का दस हजार का कोर्ट चालान किया है। एसआई प्रदीप कुमार ने लोगों ने हेल्पलाइन नंबरों का गलत प्रयोग न करने की अपील की है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version