झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

रुड़की(आरएनएस)।   पीपली गांव के पास 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान राजेंद्र पुत्र फूल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र गांव-गांव में जाकर कपड़े की फेरी करने का काम करता था। रोजाना की तरह वह साइकिल से कपड़े बेचने के लिए निकला था। मंगलवार देर शाम तक वो घर वापस नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजने का काफी प्रयास किया। बुधवार सुबह उन्हें फोन से सूचना मिली कि राजेंद्र का शव लक्सर हरिद्वार हाईवे पीपली गांव के पास पड़ा है।


Exit mobile version