झाडिय़ों में नवजात मिलने की जांच शुरू

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

अल्मोड़ा। बीते सोमवार देर शाम जिले के लमगड़ा ब्लॉक में शर्मशार करने वाली घटना सामने आई। जहां ब्लॉक के हाथीखान स्थान के पास एक नवजात झाडिय़ों में पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। अब मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला बीते सोमवार देर शाम का है। जब कुछ लोगों ने झाड़ी में एक नवजात को देखा। ग्रामीणों ने सू चना स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को दी। जिसके बाद विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी उसे लमगड़ा अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने नवजात का उपचार कर महिला अस्पताल भेज दिया। जहां से उसे देर रात हल्द्वानी को रेफर कर दिया। प्रभारी डा. के. मर्तोलिया ने बताया कि जब बच्चे को अस्पताल लाया गया। उसकी हालत नाजुक थी। अस्पताल लाने से 1 दो घंटे पहले उसे झाडिय़ों में फेंका गया होगा। इधर एसओ सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवजात का हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर क्षेत्र के खीम नगरकोटी, पुष्पा देवी, दीपक रावत, गोविंद जोशी की भी लोगों ने सराहना की है। इन लोगों ने नवजात को अस्पताल पहुंचाया।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *