झबरेड़ा जाटोल मार्ग पर एक शोरूम से लाखों की चोरी

रुड़की। कस्बे के एक शोरूम से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया। गल्ले में 1.65 लाख रुपये भी चोर उड़ा ले गए। कारोबारी को चोरी का पता सुबह लगा। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवबंद के जाटोल निवासी शराफत अली की झबरेड़ा जाटोल मार्ग पर एक शोरूम है। सोमवार रात चोरों ने शोरूम की छत पर चढ़कर दरवाजा तोड़ दिया और नीचे शोरूम में घुस गए। चोर लाखों रुपये का सामान उड़ा ले गए। शोरूम मालिक शराफत अली का कहना है कि हर दिन की तरह वह सोमवार शाम के समय शोरूम बंद कर घर चला गया था। सुबह जब शोरूम खोला तो उसमें से लाखों रुपये का सामान गायब पाया गया। बताया कि चोरी हुआ सामान में नौ एलसीडी, एक दर्जन इंडक्शन चूल्हा, एक दर्जन इलेक्ट्रिक प्रेस, आधा दर्जन मिक्सी जूसर एक दर्जन रूम हीटर और लगभग दो दर्जन कंबल शामिल हैं। शोरूम की तिजोरी में रखे 1.65 लाख रुपये भी चोरी कर लिए गए। चोरी का पता लगने पर शोरूम स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि चोरी की तहरीर मिली। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। चोरों का पता लगा लिया जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!