झबरेड़ा में टंकी में पानी नहीं आने से लोग परेशान

रुड़की(आरएनएस)।  झबरेड़ा कस्बे के कुछ मोहल्लों में शनिवार को टंकी का पानी नहीं आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कस्बावासियों ने जल निगम को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। कस्बा निवासी रमेश कुमार, अमित कुमार, शिवम, रामकुमार, सुंदर सिंह आदि का कहना है कि कस्बे के मोहल्ला पुराना बाजार, मोहल्ला खंदक, मोहल्ला गढ़ी बाहर, मोहल्ला छावनी में कुछ दिनों से टंकी का पानी बहुत कम मात्रा में आ रहा है। पानी नहीं आने से सुबह के आवश्यक कार्य भी पूरे नहीं हो पाते हैं। पानी की सप्लाई बंद होने के चलते आसपास के हैंडपंपों से पानी लाकर घर के काम निपटाए जाते हैं। जल निगम अधिकारी मदन सेन का कहना है कि कस्बे में जिस नलकूप से टंकी में पानी सप्लाई होता है उसमें 15 हॉर्स पावर की विद्युत मोटर डाली हुई है। पानी की सप्लाई कम होने से 15 हॉर्स पावर की विद्युत मोटर के स्थान पर 25 हॉर्स पावर का विद्युत मोटर डाली जा रही है। जिससे समस्या का समाधान हो जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!