झबरेड़ा में नोकझोंक के बीच हटाया अतिक्रमण

रुड़की। एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला के नेतृत्व में मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों और अधिकारियों में नोकझोंक भी हुई। टीम ने सड़क पर रखे बेंच, तख्त, मेज आदि सामान जब्त कर लिया। एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस, नगर पंचायत कर्मचारी मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने पहुंचे। अतिक्रमण हटाने के दौरान टीम के साथ दुकानदारों की नोकझोंक भी हुई। मुख्य बाजार में कुछ दुकानदारों ने दुकानों के सामने सड़क पर सब्जी वालों की फड़ लगवाई हुई थी। जिनसे किराए के रूप में प्रतिमाह रकम ली जाती है। मुख्य बाजार में दुकानदार मुख्य सड़क पर कई फुट आगे अपना सामान निकाल कर रखते हैं। उस सामान के आगे दुकानों पर सामान लेने आने वाले ग्राहकों की दोनों ओर बाइकें खड़ी हो जाती हैं। इससे बाजार में पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर समस्या भी बताई गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version