झाड़माजरी के उद्योग से मशीनें चोरी
सोलन(बद्दी)आरएनएस : पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी स्थित सील यूनिवर्सल कंपनी से मशीनें चोरी होने का मामला सामने आया है। उद्योग प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में साहब राम पुत्र राम सुंदर निवासी यूपी ने बताया कि वह दो वर्षों से झाड़माजरी के सील यूनिवर्सल उद्योग में कार्यरत है। उद्योग में पत्थर के पीरामेंट टावर सिलेंडर व पत्थर का अन्य सामान बनाने का काम होता है और कुल पांच कर्मचारी उद्योग में काम करते हैं। उद्योग में बिजली न होने के कारण कंपनी के सभी कर्मचारी कंपनी परिसर में बने कमरों में चले गए। अगले दिन जब तुषार कंपनी में पहुंचा तो उसने देखा कि दोनों कमरों से पत्थर को पॉलिश करने वाली कुल 6 मशीने गायब थीं, जबकि अन्य सामान वैसे की सुरक्षित पड़ा था।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।