जीवनसाथी डॉट कॉम पर दोस्ती कर 80 हजार हड़पे

देहरादून। जीवन साथी डॉट कॉम पर दून की युवती से संपर्क में आए युवक ने उससे 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। रायपुर पुलिस के अनुसार, अकुंर निवासी सहस्त्रधारा रोड ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन ने जीवन साथी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसके जरिए शुभम नाम के युवक की उससे पहचान हुई। बात आगे बढ़ी तो दोनों परिवारों की आपस में बातचीत शुरू हो गई। नौ जुलाई को लड़के वालों ने देहरादून आने का प्रोग्राम बनाया था। आरोप है कि 25 जून को युवक ने बताया कि उसकी मां को ब्रेन हमरेज हुआ। चार जुलाई को शुभम ने बहन को बताया कि उसकी माता का ब्रेन का आपरेशन हुआ है। इस दौरान युवक ने अंकुर की बहन को बताया कि उसने 80 हजार रुपये आरटीजीएस से उसके खाते में डाले हैं। इसी के अगले दिन युवक ने बताया की उसकी मां का निधन हो गया है, लिहाजा उसे रुपयों की जरूरत है। ऐसे में युवती ने उसके खाते में तीन किस्तों में 80 हजार रुपये डाल दिए। बाद में खाते की जांच की तो पता चला शुभम ने जो आरटीजीएस मैसेज भेजा था वो फर्जी है, रकम युवती के खाते में ट्रांसफर नहीं हुई थी। आरोप है कि अब रकम वापस करने में शुभम टालमटोल कर रहा है।