जीव विज्ञान से पास छात्र-छात्राएं कर सकते हैं बायोटेक में बीटेक

पौड़ी(आरएनएस)। जीवविज्ञान से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थी भी बायोटेक से बीटेक में प्रवेश ले सकते हैं। जिला मुख्यालय पौड़ी के जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान (जीबीपीआईईटी) घुड़दौड़ी में जीवविज्ञान पासआउट छात्रों के लिए बायो टेक कराया जा रहा है। संस्थान में अभी बायो टेक से बी टेक करने वाले 150 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। संस्थान के एचओडी ने बताया कि जीव विज्ञान से 12वीं पासआउट विद्यार्थियों व अभिभावक अक्सर जानकारी के अभाव में अपने बच्चों को बीटेक नहीं करवा पा रहे हैं। बताया कि पहाड़ों में मुख्य रूप से जीव विज्ञान उत्तीर्ण छात्रों के समक्ष यह समस्या देखने को मिल रही है। बताया कि गणित के विद्यार्थी तो आसानी से बीटेक कर रहे हैं। लेकिन जीव विज्ञान वाले या तो पैरामेडिकल या निजी संस्थानों में मनमाने दामों पर बायोटेक कर रहे हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. वीके बंगा व एचओडी बायोटेक विभाग डा. अरुण भट्ट ने बताया कि घुड़दौड़ी में जीव विज्ञान छात्र भी बायोटेक से चार वर्षीय बी टेक स्नातक कर रहे हैं। वर्तमान में बीटेक व एमटेक में 150 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। संस्थान में बायोटेक विशेषज्ञ व शिक्षाविद डॉ. सुरेश फुलारा ने बताया कि बायोटेक विभाग में प्रवेश के लिए चयन इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर किया जाता है। जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी में बी टेक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया उत्तराखंड तकनीकी विवि द्वारा संचालित काउंसिलिंग के माध्यम से शुरू हो गई है। काउंसिलिंग का तीसरा चरण 21 जुलाई से होगा। बताया कि कोर्स के लिए अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाइट https://gbpiet.ac.in/ या यूटीयू के काउंसिलिंग पोर्टल https://uktech.ac.in/en/page/