जीत के बाद जुलूस निकाला तो होगी कार्रवाई

रुड़की।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बुधवार को होगा। नारसन ब्लॉक के सभी गांवों की मतगणना गुड़मंडी परिसर में कराई जाएगी। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि गुड़मंडी परिसर में नारसन ब्लॉक के लिए मतगणना कराई जाएगी। बुधवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। उनका कहना है कि प्रत्याशियों के एजेंट जाली के बाहर रहकर ही मतगणना पर नजर रख सकेंगे। किसी भी प्रत्याशी के एजेंट अथवा प्रत्याशी को मतगणना टेबल के पास जाने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स गुड़मंडी परिसर में तैनात किया गया है, किसी भी अनावश्यक व्यक्ति को मतगणना स्थल पर पहुंचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मीडिया कर्मियों के लिए अलग से स्टॉल बनाया गया है वहां बैठकर वह जानकारी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विजय प्रत्याशी किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकाल पाएंगे। यदि ऐसा हुआ तो संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Exit mobile version