जीशान हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रुड़की।  मामूली लेन-देन को लेकर हुई युवक की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

नगर के मोहल्ला मलानपुरा निवासी जीशान (19) पुत्र रिहान की पास के मोहल्ला निवासी कुछ युवकों ने एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने रिहान की तहरीर पर एक नामजद तथा तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव हो गया था। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस और पीएसी को भी तैनात करना पड़ा था।

पुलिस को सूचना मिली की हत्याकांड का मुख्य आरोपी लंढौरा रोड पर पीर बाबा के मजार के निकट देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जीशान के साथ मारपीट की थी। इसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर मंगलौर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी मोहल्ला मलकपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है। इसमें उसका एक सगा भाई भी बताया गया है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई रफत अली, शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली, कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल, मनीष कुमार, उत्तम सिंह शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version