जेईई मेन परीक्षा के दूसरे दिन चार केंद्रों पर बैठे 90 फीसदी परीक्षार्थी

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन बुधवार भी जारी रही। दूसरे दिन हल्द्वानी शहर में बनाए गए चार केंद्रों पर करीब 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने दोनों पालियों में परीक्षा दी। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी सख्ती से पालन किया गया।एनटीई की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए नैनीताल जिले के परीक्षार्थियों के लिए हल्द्वानी में चार केंद्र बनाए गए हैं। यहां आईओएन डिजिटल जोन तीनपानी, आईओएन डिजिटल जोन छड़ायल, क्वींस पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड और क्वींस पब्लिक स्कूल दमुवाढूंगा शामिल हैं। एनटीई को-ऑर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि जेईई 1 से 6 सितंबर के बीच ऑनलाइन हो रही है। इसमें 4868 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरे दिन 90 फीसदी बच्चे शामिल हुए। पहली पाली में सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली में दोपहर 3 से 6 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा ध्यान है। परीक्षा देकर आए बच्चों में पेपर के प्रति उत्साह देखा गया। मगर कोविड-19 का डर भी साफ था। बच्चों का कहना था कि पेपर ठीक रहा है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *