जेब काटने के इरादे से आए तीन जेबकतरे दबोचे
हरिद्वार। नगर कोतवाली की रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी टीम ने चेकिंग के दौरान श्रद्धालु यात्रीयों की जेबतराशी के इरादे से घूम रहे तीन जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों जेबतराश खैरी पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम बरीवाला थाना बरीवाला जिला मुक्सर पंजाब, अजय पुत्र तोताराम निवासी सीमापुरी डीएलएफ दिल्ली वेदज्योति दिल्ली व पिताम्बर पुत्र बालमुकन्द निवासी धोबीघाट बैरागी कैम्प कनखल थाना कनखल खानाबदोश हैं और चोरी करने में माहिर हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमते हुए लोगों की जेब काटने और चोरी करने का काम करते हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि हरिद्वार जेबतराशी और चोरी के इरादे से आए थे। आरोपियों के कब्जे से जेब काटने के लिए रखे गए ब्लेड भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल, हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज एसआई मुकेश थलेड़ी, कांस्टेबल अरविन्द नेगी व रमेश सिंह शामिल रहे।