जेसीबी खाई में गिरी, चालक की मौत

बागेश्वर। किलपारा के समीप एक जेसीबी मशीन लगभग सौ मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई है। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने ड्राइवर का शव रेस्क्यू कर लिया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। निर्माणाधीन बदियाकोट-कुंवारी मोटर मार्ग में काम कर लौट रही जेसीबी किलपारा के समीप सडक़ धंसने से एकाएक सौ मीटर से अधिक नीचे गहरी खाई में गिर गई। चालक गिरीश लाल 28 वर्ष पुत्र भवानी राम निवासी छौना, आरे जेसीबी से छिटक गया और ढलान वाली पहाड़ी पर अटक गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल कपकोट थाने को सूचना दी। दलबल के साथ थानाध्यक्ष मदन लाल घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। उसका शव रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कई स्थानों पर सडक़ बंद होने से शव पहुंचाने में देर हुई। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इधर, ड्राइवर की मौत के बाद उसके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।