जेबीआईटी में विज्ञान और आध्यात्म पर चर्चा
देहरादून। जेबीआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में गुरुवार को ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मनधर बेहरा ने छात्र और छात्राओं को ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म पर श्रीमद्भागवत गीता से व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि भारत की विरासत प्राचीन सनातन संस्कृति से समृद्ध है। जिसमें विश्वास की दोहरी जड़ें हैं।यानी साकार और निराकार ब्रह्म। इन दोनों विचारधारों में अवतारों को समय समय पर पृथ्वी पर भेजा गया है ताकि वह ईश्वर के मूल संदेश के बारे में मानवता को मार्गदर्शन, नेतृत्व और चेतावनी दे सके। इस कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल,सेक्रेटरी रजत सिंघल, निदेशक डॉ. अमित कुमार बंसल, एडवाइजर डॉ. वीके सिंह, डॉ. एमके अरोरा ,रजिस्ट्रार डॉक्टर विशान्त कुमार, डॉ. संदीप कुमार चौधरी, किशोर भट्ट, दीपक अग्रवाल डॉ. संजीव बिल, डॉ एसके शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मैनेजर इमरान खान ने किया।