जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजी ऋषिनगरी

ऋषिकेश(आरएनएस)। ऋषिनगरी इन दिनों श्रीराम की भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही है। जय श्रीराम के उद्घोष से शहर के गली-मोहल्ले गूंज रहे हैं। गुरुवार को भाजपाइयों के साथ हिंदू संगठनों ने लोगों को घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरित किये। गुरुवार को नगर निगम की निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई के नेतृत्व में हिन्दु संगठनों के पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर राम मंदिर में पूजित अक्षत और श्रीराम मंदिर का चित्र भेंट किया। गुरुवार को आशुतोषनगर, ऋषिलोक कॉलोनी का माहौल श्रीराम की भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। पूर्व मेयर ने लोगों को पूजित अक्षत एवं श्रीराम के चित्र बांटने के साथ उनसे अपने घरों में दीप जलाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर राजकुमारी जुगलान, कमलेश जैन, अशर्फी राणावत, नवीन अरोड़ा, फेरू जगवानी, डीपी बिश्नोई, योगेश पावा, सुधा असवाल, आरती भट्ट, रजनी बगियाल,मधु भट्ट, विरोजनी भट्ट, बीना बहुगुणा,सरला नेगी, सुशीला बिष्ट, अतुल अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी बुटोला, सविता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संतोषी देवी, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
उधर, शांतिनगर बनखंडी में अयोध्या से आए पूजित अक्षत और राम मंदिर का चित्र देकर लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया गया। मौके पर निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल दिवाकर, उदित जिंदल, राजू नरसिंह, राजाराम भारद्वाज, दीपक बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, रमा गौतम, राजेश्वरी कश्यप, कमलेश कनौजिया, अंजू देवी, बेबी देवी, कमलेश जैन, अभिनव पाल आदि मौजूद रहे।