जय बाबा केदार के जयघोषों और सेना के बैंडों की मधुर धुनों के बीच हुई डोली रवाना

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को बाबा केदार की पंचुमुखी चल विग्रह डोली ऊखीमठ से केदारधाम को रवाना हो गई। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में सुबह पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में भक्तों के साथ डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान किया। सोमवार देर शाम को डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। केदारनाथ की डोली यात्रा के उत्सव का शुभारंभ हो गया। 11वें ज्योर्तिंलिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से केदारनाथ प्रस्थान के दौरान भक्तों में जोरदार उत्साह है। हर कोई बाबा केदार से अच्छी यात्रा और सुख समृद्धि एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना कर रहा है। सुबह करीब 10 बजे डोली ने सेना की 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की मधुर धुनों के साथ ऊखीमठ से प्रस्थान किया। पैदल यात्रा के पहले पड़ाव में डोली देर शाम विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।

error: Share this page as it is...!!!!