जवानों ने किया फ्लड रेस्क्यू का अभ्यास

हरिद्वार। राज्य के विभिन्न इलाकों में भूकंप और सड़क हादसों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली एसडीआरएफ की टीमों को अब नदी-नालों में भी बाढ़ से बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश की कुल पांच कंपनियों से 20 सदस्य ऋषिकेश पहुंचे हैं। उन्हें बैराज जलाशय में फ्लड रेस्क्यू (बाढ़ बचाव) का अभ्यास कराया जा रहा है।
एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण के मुताबिक ऋषिकेश में फोस का हेड क्वार्टर है, जिसमें हर साल अभ्यास के लिए प्रदेश के विभिन्न इलाकों से एसडीआरएफ की टीमें पहुंचती हैं। शुक्रवार को भी अभ्यास को लेकर 20 सदस्य हेड क्वार्टर पहुंचे। उन्हें बैराज जलाशय में एक्सपर्ट एसआई सचिन रावत, किशोर कुमार, मातबर सिंह सुमित तोमर और रविंद्र ने फ्लड रेस्क्यू का अभ्यास कराया। इस दौरान जवानों को तैरने और डूबते व्यक्ति को बचाने की कई तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया।
फ्लड रेस्क्यू उपकरणों मसलन, लाइफ जैकेट, लाइफ बोय, अंडरवाटर ड्रोन, सोनार सिस्टम, रिमोट ऑपरेटेड लाइफ बोय, और रेस्ट ट्यूब आदि के बाबत भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सदस्यों को रीवर राफ्टिंग का भी अभ्यास कराया गया।