जवान के लिए 21 करोड़ रुपये फीस ले रहे विजय सेतुपति

दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान मशहूर साउथ निर्देशक एटली की फिल्म को लेकर लोगों की जुबां पर हैं। हाल में उन्होंने इस फिल्म का ऐलान किया था। शाहरुख अभिनीत एटली की फिल्म का शीर्षक जवान रखा गया है। इसमें साउथ अभिनेता विजय सेतुपति भी नजर आने वाले हैं। अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए विजय ने तगड़ी फीस ली है। खबर है कि फिल्म के लिए उन्होंने 21 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म जवान के लिए विजय ने 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है। एक सूत्र ने कहा, यह अब तक एक फीचर फिल्म के लिए विजय द्वारा ली गई अधिकतम फीस है और फीस में बढ़ोतरी विक्रम में उनके प्रदर्शन के लिए मिली जबरदस्त प्रशंसा के बाद हुई है। सूत्र की मानें तो उन्होंने जवान के लिए अपनी फीस 15 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 21 करोड़ रुपये कर दी है।
खबरों की मानें तो शाहरुख कलाकारों को उचित फीस देने के पक्षधर रहे हैं। इसको लेकर सूत्र ने बताया, शाहरुख ऐसे व्यक्ति हैं, जो प्रतिभाओं का सम्मान करते हैं और उन्हें लगता है कि हर अभिनेता को अच्छी फीस मिलनी चाहिए। विजय भारतीय सिनेमा के सबसे विश्वसनीय अभिनेताओं में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए विजय को दो फिल्में छोडऩी पड़ीं।
साउथ सिनेमा में अपनी धाक जमाने के बाद विजय मैरी क्रिसमस से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। श्रीराम राघवन इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखेंगी। फिल्म क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

शाहरुख की जवान अगले साल 2 जून को रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दर्शकों के बीच आएगी। शाहरुख रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले फिल्म का निर्माण करेंगे। इसमें अभिनेत्री नयनतारा भी नजर आएंगी। फिल्म में सुनील ग्रोवर और साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती के दिखने की खबरें सामने आ चुकी हैं। चर्चा है कि फिल्म में शाहरुख डबल रोल में होंगे। एक किरदार गैंगस्टर के बेटे का है, तो वहीं दूसरा किरदार रॉ अधिकारी का है।
साउथ के कई सुपरस्टार एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक वसूलते हैं। खबरों की मानें तो प्रभास एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक चार्ज करते हैं। अपनी 25वीं फिल्म स्पिरिट के लिए वह 150 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। रजनीकांत फिल्मों में काम करने के लिए 100 करोड़ रुपये लेते हैं। अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लिए अपनी फीस दोगुनी बढ़ा दी है। इसके लिए वह 125 करोड़ रुपये वसूल रहे हैं।

शेयर करें..