
अल्मोड़ा(आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आयोजित साप्ताहिक परेड में जवानों की दक्षता और फिटनेस का निरीक्षण किया। शुक्रवार को आयोजित परेड का उद्देश्य पुलिस बल में एकरूपता, अनुशासन और शारीरिक तथा मानसिक चुस्ती बनाए रखना रहा। एसएसपी ने परेड ग्राउंड में पहुंचकर सबसे पहले परेड का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने जवानों के साथ दौड़ लगाकर उन्हें बेहतर फिटनेस के लिए प्रेरित किया। परेड के दौरान तेज चाल और दौड़ के अभ्यास के साथ ही ड्रिल, शस्त्राभ्यास और स्क्वाड ड्रिल कराई गई। उन्होंने जवानों को टीमवर्क, अनुशासन और सतर्कता को मजबूत पुलिसिंग की अनिवार्य शर्त बताया। परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। निर्माण से जुड़े प्रगतिशील कार्यों की जानकारी लेते हुए नव नियुक्त प्रतिसार निरीक्षक रमेश चंद्र को आवश्यक निर्देश दिए। परेड व निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर, विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन और फायर यूनिट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


