जौनसार बावर की सड़कों पर रोडवेज बसों के संचालन की मांग

विकासनगर। स्थानीय लोगों ने जौनसार बावर के मुख्य मार्गों समेत संपर्क मार्गों पर परिवहन निगम की बसों के संचालन की मांग की है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने इस आशय का ज्ञापन देहरादून में परिवहन मंत्री चंदन राम दास को सौंपा। ज्ञापन सौंपने देहरादून गए भाजयुमो के जिला महामंत्री संजय तोमर ने बताया कि तीन तहसीलों में बंटे जौनसार बावर परगने की भौगोलिक परिस्थितियां भी विषम हैं। यहां की सड़कें हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के कई जिलों को भी जोड़ती हैं। इसके साथ ही कई क्षेत्र अलग-अलग दिशाओं में सड़क मार्ग से जुड़े हैं। लेकिन यहां की सड़कों पर परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं होता है, जिससे ग्रामीण प्राइवेट वाहनों (यूटिलिटी) से सफर करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। लिहाजा यूटिलिटी वाहनों से ही कृषि उपज को मंडी तक पहुंचाने के साथ ही यात्रा भी करनी पड़ती है। ऐसे में हर रोज ओवरलोडिंग की समस्या बनी रहती है। जिससे कई बार क्षेत्र में बड़ी सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगम की बसें संचालित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुभाष रावत, तुलवीर चौहान, सोनू राणा, विपिन चौहान, खड़क सिंह, विवेक तोमर, निकेश, दीवान सिंह, केशू चौहान आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version