जौनसार-बावर के पच्चीस मार्गों पर यातायात ठप
विकासनगर(आरएनएस)। बीते दिन की बारिश के बाद गुरुवार को खिली धूप से पहाड़ों के दरकने के कारण जौनसार-बावर क्षेत्र के चकराता-लाखामंडल मोटर समेत करीब 25 सड़कों पर यातायात बाधित रहा। क्षेत्र में कल से जागड़ा पर्व भी शुरू होने वाला है। लेकिन सड़कों के बंद होने से श्रद्धालुओं को मंदिरों तक पहुंचने में समस्या होगी। गुरुवार को जौनसार-बावर के पच्चीस मोटर मार्ग बंद रहे। कई मार्ग तो लंबे समय से बंद चल रहे हैं। चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग, मोहना संपर्क मार्ग दो जगह तीन दिन से, डीरनाड मोटर मार्ग तीन जगह दो दिन से, पुरोड़ी-रावना-डामटा मोटर मार्ग बीसऊ के समीप, खारसी मोटर मार्ग तीन जगह, पाटी संपर्क मार्ग, रायगी-कुल्हा मोटर मार्ग दो जगह, हनोल-ठडियार मोटर मार्ग, नगऊ मोटर मार्ग, सवाई मोटर मार्ग, अटाल सैंज मोटर मार्ग दो जगह, गोराघाटी-लावड़ी-मानथात मोटर मार्ग, क्वासी-जोगियो मोटर मार्ग तीन जगह बंद रहा। सहिया का बिजऊ-कोफ़्टी-जोशी ग्राम -दातनु-बडनु मोटर मार्ग दो जगह बंद रहा। ठलीन- बड़ेथ पिनगिरी मोटर मार्ग दो जगह तेरह दिन से, नागथात-बिसोइ मोटर मार्ग तीन जगह पांच दिन से, लाखामंडल-नाडा मोटर मार्ग तीन जगह पांच दिन से, प्यूनल मोटर मार्ग दो जगह चार दिन से, खारसी-खाटवा मोटर मार्ग दो जगह तीन दिन से, धवेरा मोटर मार्ग तीन जगह तीन दिन से, कथियान-हजाड से भूड-मोटर मार्ग दो जगह तीन दिन से, धवेरा से देऊ मोटर मार्ग तीन जगह दो दिन से, बाड़वाला मटोगी मोटर मार्ग तीन दिन से बंद हैं। साथ ही साहिया का ड्यूडीलानी से ढलीन-सकरोल मोटर मार्ग 28 जुलाई बंद है। रावना-पुरोड़ी मोटर मार्ग नौ जुलाई और टुंगरा संपर्क मार्ग 20 जून से बंद है। लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अभियंता ललित कुमार गोयल का कहना है कि भारी बारिश से मार्ग बंद हो रहे हैं सभी मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। क्षतिग्रस्त मार्गों का इस्टीमेंट सरकार को भेजा है।