सकलाना में वन महोत्सव मनाया

नई टिहरी(आरएनएस)।  जौनपुर के जीआईसी मरोड़ा (सकलाना) में नरेंद्रनगर वन प्रभाग की सकलाना रेंज के सहयोग से गुरुवार को वन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में पदम, तेजपत्ता, देवदार के पौधों का रोपण किया गया। गुरुवार को वन महोत्सव का प्रधानाचार्य एससी बडोनी, वन बीट अधिकारी हीरा सिंह पंवार, पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, वन दरोगा प्यार चंद रमोला, वन सरपंच अनुसूया प्रसाद उनियाल ने शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने और मानव जीवन की बेहतरी के लिए पौधरोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। वृक्षमित्र डॉ. सोनी ने कहा इस साल की गर्मी ने हमें अहसास करा दिया हैं पेड़ पौधे हमारे लिए कितने जरूरी हैं। अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में हमें अपने गांव के आसपास फलदार, चारापत्ती के पौधे रोपने चाहिए। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत पौधे उपहार में भेंट भी किए गए। छात्रों ने संकल्प लिया कि वह अपने गांव के आसपास सघन पौधरोपण करेंगे। इस मौके पर गिरीश चंद्र कोठियाल, अनूप थपलियाल, राहुल जोशी, राजेंद्र सिंह रावल, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, राकेश पंवार, शिवानी, अंशिका, करिश्मा, अर्जुन, पंकज मौजूद रहे।