जसपुर में खाता खोलने गए बैंक के सेल्स अफसर पर हमला

काशीपुर(आरएनएस)। खाता खोलने गए बैंक के सेल्स अफसर पर दो लोगों ने हमला कर दिया। हमले में अफसर के हाथ और अंगुलियों में चोटें आई हैं। पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराई है।बीती 24 मई को काशीपुर की एचडीएफसी बैंक शाखा में सेल्स अफसर के पद पर तैनात अनूप कुमार शुक्ला पुत्र वीरेंद्र शुक्ला निवासी मौ. भूपसिंह जसपुर बैंक ड्यूटी के दौरान गायत्री शर्मा पत्नी अनिल कुमार निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान के घर ग्रुप एकाउंट खोलने गए थे। आरोप है कि इस दौरान उनके पड़ोसी राहुल चौहान पुत्र पदम सिंह जो किराए के मकान में रहते हैं सेल्स अफसर पर अपने बड़े भाई अमित की पत्नी का लोन कराने का दबाब बनाने लगे। मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी तथा बैंक संबंधी दस्तावेज फाड़ दिए। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना सेल्स अफसर ने अपने बैंक कर्मी को दी। आरोप है कि वापस जाते समय राहुल, उसके भाई अमित ने रास्ता रोककर दोबारा लाठी-डंडे और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से अनूप कुमार के दाहिने हाथ की अंगुलिया जख्मी हो गयीं। शरीर पर गुम चोटें आईं। दोनों भाई जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।