जसपुर मंडी समिति में एक करोड़ 77 लाख रूपये लाभ का बजट पास

काशीपुर। मंडी समिति बोर्ड बैठक में 1.77 करोड़ रुपये लाभ का बजट पास किया गया। इसके अलावा मंडी समिति किसानों के लिए विश्राम भवन भी बनाएगी। मंगलवार को मंडी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई । उन्होंने बैठक में प्रस्ताव पढ़कर सुनाये। इसके बाद लेखाकार गजानन आर्य ने बजट पेश किया। लेखाकार ने बताया कि मंडी की अनुमानित आय 6 करोड़ 42 लाख 50 हजार रुपये तो चार करोड़ 64 लाख 70 हजार रुपये व्यय होगा। इस तरह एक करोड़ 77 लाख 80 हजार रुपये लाभ का बजट पास किया गया। इसके बाद किसानों के लिए मंडी में विश्राम भवन बनाने, तीन संपर्क मार्ग बनाने, मंडी समिति की चाहर दीवारी बनाने,मंडी की दुकानों की मरम्मत कराने के प्रस्ताव पास किए गए। संचालन सचिव सहील अहमद ने किया। मंडी अध्यक्ष ने कर्मियों से किसान एवं मंडी हित में काम करने को कहा। बैठक में प्रधान लिपिक डीएन पंत, हादी हसन आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!