तीन दिनों तक बैंक लगातार रहेंगे बंद

सोमवार से पहले आपको अपने बैंक से कोई लेनदेन करना है तो उसे आज ही निपटा लें। ऐसा नहीं करने पर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल कल को छोड़कर अगले तीन दिनों तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े कामकाज नहीं हो पाएंगे। इस साल नवंबर के महीने में बैंकों की सबसे ज्यादा छुट्टियां रही हैं। 30 दिन के महीने में त्यौहारी अवकाश भी रहे। कल से अगले तीन दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। 28 नवंबर को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे, जबकि 29 को रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसके अगले दिन यानि तीस नवंबर में गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर गुरु पर्व की छुट्टी है। इसके बाद बैंकों में अगले महीने एक दिसंबर को ही कामकाज शुरू हो पाएगा। लिहाजा लोगों को अगले तीन दिन के लिए प्रस्तावित बैंकिंग से संबंधित अपने लेन-देन के काम कल ही निपटाने होंगे।


error: Share this page as it is...!!!!