
अल्मोड़ा। द्वाराहाट क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश शुक्रवार को फूट पड़ा। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख आरती किरौला के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बाद में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी द्वाराहाट को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य पूरे कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि एनपीसीसी विभाग द्वारा निर्मित मल्ली मिरई-बग्वालीपोखर, जाख-बैनाली, कुकुछीना-मंगलीखान-नायल सहित कई सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है। वहीं लोक निर्माण विभाग की पिनोली और कोटिला सड़कें भी गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में ये सड़कें कीचड़ में बदल जाती हैं, जिससे वाहन चलाना जोखिम भरा हो जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक इन मार्गों पर कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी मौन बने हुए हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद न तो मरम्मत कार्य शुरू किया गया और न ही स्थायी समाधान निकाला गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई तो 20 नवंबर से व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की सड़कें शीघ्र दुरुस्त नहीं की गईं तो आंदोलन को पूरे ब्लॉक स्तर तक विस्तारित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सरकार से विकास के नाम पर अधूरे छोड़े गए सड़क कार्यों को पूर्ण करने की मांग की। इस संबंध में तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सड़कों को गड्ढामुक्त करने और डामरीकरण कार्य हेतु विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पहले कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन दीपावली पर्व के कारण कार्य बीच में रुक गया था, जिसे अब पुनः आरंभ किया जाएगा। तहसीलदार ने बताया कि सड़कों की मरम्मत का कार्य दस दिनों के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। धरना-प्रदर्शन में प्रकाश सिंह अधिकारी, कमल साह, सुनील कांडपाल, निर्मल मठपाल, जगदीश आर्या, प्रताप रावत, शंकर जोशी, कैलाश अधिकारी, गोपाल रौतेला, जगत सिंह, गोपाल सिंह, उमेश बिष्ट, बीना कबडवाल, तारा सिंह अधिकारी, जोधा सिंह और धन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।



