जापान ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर जताया विरोध

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री योशिहदे सुगा ने पुष्टि की कि उत्तर कोरिया ने जापान की समुद्र की ओर दो बैलिस्टिक मिसाइल दागे, जिस पर जापान ने विरोध जताया है।
श्री सुगा ने कहा, इस परीक्षण से हमारे देश और क्षेत्र की शांति तथा सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा हैं। यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है। जापान इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है।
उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो जापान के अनन्य आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरा। उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल का परीक्षण की पुष्टि दक्षिण कोरिया की सेना ने भी की। उत्तर कोरिया ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। उल्लेखनीय है कि 29 मार्च 2020 के बाद उत्तर कोरिया ने पहली बार बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।


Exit mobile version