जनता दरबार में टिहरी डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद

टिहरी। जिला सभागार में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में डीएम ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। सोमवार को डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने जिला कार्यालय कक्ष में जनता दरबार के तहत शिकायतें सुनी। घेराचक वाण्डाचक के ग्रामीण रतनमणि भट्ट पौधशाला का नवीनीकरण, चंगा के रामचन्द्र सेमवाल सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जांच किए जाने, क्षेत्र पंचायत सदस्य सेन्दूल बिष्टौंसी गजेन्द्र रमोला ने ग्राम पंचायत सेन्दूल के पैदल मार्ग को मुख्य मार्ग तक बनवाने, भल्डगांव निवासी कमलू ने टिहरी बांध परियोजना की झील के कारण भल्डगांव में भू-धंसाव के कारण मकानों में दरारें आने, विस्थापित को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही आवासीय फ्लैट बौराड़ी बस अड्डा में अवैध कब्जा हटाए जाने, चंबा क्षेत्र में महर्षि वाल्मीकि मंदिर और धर्मशाला निर्माण को भूमि आंवटित किए जाने, ग्राम सभा स्यूटा बड़ा में दो अनाथ बच्चों का संरक्षण करने, ग्राम नकोट में दिनेश के नए मकान में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कनेक्शन दिलाने, पलियाला सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त भूमि मुआवजा दिलाने, ग्राम पंचायत सेन्दूल में एएनएम केन्द्र खोलने आदि की मांग फरियादियों ने की। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्दश दिए। बैठक में एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीईओ एलएम चमोला, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version