जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन विधियों की दी जानकारी

रुद्रपुर(आरएनएस)। विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में गोष्ठी हुई। गोष्ठी में जनसंख्या नियंत्रण, परिवार नियोजन विधियों की जानकारी और सेवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने की। प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. राकेश सिन्हा ने जनसंख्या वृद्धि के प्रभावों और स्वास्थ्य सेवाओं में संतुलन बनाए रखने के लिए सभी विभागों के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। गोष्ठी में सभी विभागों को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्थायी व अस्थायी परिवार नियोजन साधनों को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बनाई गई। वही क्षेत्रीय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम के माध्यम से घर-घर जाकर जन-जागरूकता बढ़ाने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रतिभागियों को आईईसी सामग्री, पोस्टर, बैनर आदि के उपयोग के द्वारा सामुदायिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मालिक, डॉ. एसपी सिंह, डीपीएम हिमांशु मुशुनी, चांद मियां, जिला समन्वयक प्रदीप मेहर आदि मौजूद थे।