जनपद न्यायालय अल्मोड़ा में नवनिर्मित लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम शुरू

अल्मोड़ा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार आज जनपद न्यायालय अल्मोड़ा में नवनिर्मित लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने चीफ लगल एड डिफेंस काउन्सिल को उनके कार्यों को यथोचित किये जाने की सलाह दी जिससे की प्रत्येक व्यक्ति को विधिक सहायता सुलभता से प्राप्त हो सके एवं विधिक सहायता से सम्बन्धित कार्यों को त्वरितता से किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दया राम, सीनियर सिविल जज रविन्द्र कुमार मिश्रा, चीफ डिफेंस काउन्सिल देवेश बिष्ट सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!