जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वारण्टी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा वारण्ट की शत प्रतिशत तामील कराने के सम्बन्ध में 1 अगस्त से जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 2 अगस्त को उपनिरीक्षक अमरपाल प्रभारी चौकी धारानौला द्वारा पुलिस टीम आरक्षी हिमांशु व आरक्षी नन्दन राम के साथ वारण्टी की गिऱफ्तारी हेतु दबिश देकर वारंटी रोहित कुमार (35 वर्ष ) पुत्र विजय लाल निवासी भियारखोला अल्मोड़ा को न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट फौजदारी वाद सं0 1194/2019 धारा 138 एनआई एक्ट में धारानौला बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।