जन्माष्टमी पर स्कूली बच्चों ने निकाली झांकी
नई टिहरी। नरेन्द्रनगर विधानसभा के गजा नगर पंचायत में सरस्वती सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गजा बाजार झांकी निकाल कर लोगों को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। बच्चों में श्रीकृष्ण,राधा रानी और भगवान शिव का रुप धारण कर बाजार में नृत्य करते हुये झांकी निकाली। नगर पंचायत अध्यक्ष गजा मीना खाती ने झांकी का स्वागत किया, लोगों ने बच्चों की झांकी खूब प्रशंसा की। उधर, दूसरी ओर चंबा ब्लॉक के ज्ञानसू में जेवीएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने श्रीकृष्ण और राधा की भेष भूषा पहनकर ज्ञानसू कस्बे में श्रीकृष्ण के भजनों को गाकर में झांकी निकाली। इस दौरान झांकी को देखने के लिये लोग घरों से बाहर निकल आये। मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य शुभम कुमार यशपाल सजवाण, शिवानी ,गीता रावत, संतोष कुमार, राजेन्द्र खाती, मकान सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल, मंगल सिंह नेगी,शैलेश कुमार,सहित अभिभावक उपस्थित थे।