जन्मदिन की पार्टी में किशोरी से छेड़छाड़

काशीपुर। जन्मदिन की पार्टी में एक किराएदार ने मकान मालिक की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। परिजनों ने शिकायत की तो उसने नाबालिग की जमकर पिटाई लगा दी और फरार हो गया। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
बुधवार को कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा उसकी विवाहित बेटी उसके घर आई हुई थी। मंगलवार को परिजन पुत्री का जन्मदिन मना रहे थे। इसी बीच घर में रहने वाला किरायेदार आया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस प्रकार उसकी बेटी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर जब किरायेदार से शिकायत की तो उसने महिला और उसके घर वालों से गाली-गलौज करते हुए प्लास्टिक का पाइप किशोरी के सिर पर मार दिया। किशोरी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद भी आरोपित उसके साथ मारपीट करता रहा। आरोपित ने बड़ी बेटी के साथ भी मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी धमकी देता हुआ फरार हो गया। घायल किशोरी को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version